लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला के अन्तर्गत गुरूवार को मुख्यालय पर विद्यार्थियों ने साईकिल रैली निकाल कर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को राजकीय उमा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई साईकिल रैली को संस्था प्रधान गिरधर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुई निकली जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान हमारा अधिकार आओं चुने सरकार, मतदान अवश्यक करना है, काम करे एक महान, शत प्रतिशत हो मतदान जैसे नारे लगाए व आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।