टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में बुधवार को मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया। जयपुर रोड स्थित पांडुशिला के सामने स्थित भवन में भाजपा कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि देश के सच्चे भक्त व चौकीदार के रूप में सेवा करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार देश की सेवा के लिए दोबारा प्रधानमंत्री चुनने के लिए भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया को भारी मतों से विजय बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाकर नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए 5 साल में जो कार्य किया है वो पिछले कांग्रेस के 50 साल के शासन में नहीं हो पाया है। चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश का नाम विश्व में एक प्रमुख स्थान के साथ एक मुकाम तक पहुंचाया है यह सब मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी आगे बढ़ती है कार्यकर्ताओं को देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश के विकास के लिए किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है जिससे देश विश्व में अपनी पहचान बना सके तथा विकसित देशों की श्रेणी में आ सके उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को झूठे वादे कर गुमराह करने का कार्य करती है प्रदेश में 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ की घोषणा करने वाली कांग्रेसी सरकार ने आज 100 दिन बाद भी एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के झूठे दावे की पोल खुल चुकी है। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में कमल के निशान पर अधिक से अधिक बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर लगातार भाजपा प्रत्याशी को सांसद बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष डॉ. अंकित जैन, वरिष्ठ भाजपाई एडवोकेट राजकुमार जैन, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, नोरत बीलवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष शंकर भढ़ाना, राज नारायण पारीक नारायण सिंह आमली, राजेंद्र जैन, राजेंद्र कोठारी, रमाकांत पटेल, सुभाष गालव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।