सकल दिगंबर जैन समाज मालपुरा के तत्वाधान में महावीर जयंती का आयोजन समारोहपूर्वक किया जाएगा। जैन समाज मालपुरा की संपन्न हुई मीटिंग में श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर चौधरी यान से महावीर जयंती निकालने का निर्णय लिया गया। सरावगी समाज मालपुरा के महामंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की इस महावीर जयंती के पावन अवसर पर सात दिवसीय महामहोत्सव मनाने का निर्णय मंदिर कमेटी की बैठक में लिया गया जिसके अन्तर्गत 11 से 15 अप्रैल तक विभिन्न मंदिरों में णमोकार महामंत्र का पठन एवं भजन का कार्यक्रम किया जाएगा। 11 अप्रैल को जैन मंदिर तेरापंथी, 12 अप्रैल जैन मंदिर नवीन मंडी, 13 अप्रैल जैन मंदिर बृजलाल नगर, 14 व 15 अप्रैल जैन मंदिर चौधरियान, 16 अप्रैल को मंदिर चौधरी यान में भव्य महाआरती की जाएगी वह इस अवसर पर आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें चांदी के आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। 17 अप्रैल को सुबह भगवान महावीर जी का जुलूस निकाला जाएगा जो कि मंदिर चौधरियन से बाजार बाजार होते हुए पांडुशिला पहुंचेगा जहां पर भगवान महावीर के कलशाभिषेक होंगे और सामूहिक भोज का आयोजन पांडुशिला पर किया जाएगा। शाम को जुलूस वापसी मंदिर चौधरियान पर होगी उसके बाद मंदिर जी पर आरती होगी और भजन संध्या एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 17 तारीख रात को आदिनाथ भवन विजय टॉकीज पर किया जाएगा।