टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी के रूप में पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा रविवार को पहली बार मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र में प्रचार-प्रसार अभियान का आगाज करने पहुंचे। सर्वप्रथम डिग्गी कल्याण धणी के मंदिर पहुंचे। मीणा ने श्री जी महाराज के चरणों में शीश नवाकर जीत का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर पुजारी परिवार की ओर से मीणा को श्रीफल व दुपट्टा भेंट किया गया। मंदिर के बाहर एकत्रित कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने मीणा व कांगे्रस जिंदाबाद के नारे लगाए। । मीणा के स्वागत में आस-पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में उमडे कांगे्रसजनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री मीणा ने कहा कि कांगे्रस ने कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप प्रत्याशी का चयन किया है, अब आपकी बारी है। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांगे्रस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करवाने की सुनिश्चितता करनी होगी। कार्यकर्ताओं को एकजुट करने व जोश से भरने के लिए कांगे्रसजन से सीधा संवाद करते हुए प्रत्याशी नमोनारायण मीणा द्वारा अपने पूर्व संसदीय कार्य काल में संसदीय क्षेत्र में विशेषकर मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी तथा सभी कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने ने कहा कि विकास के दम पर ही कांग्रेस प्रत्याशी क्षेत्र से भारी मतों से विजयी होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथ मजबूत करेंगे। मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का मान सम्मान उनके लिए सदैव प्राथमिकता रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री मीणा ने इस लोकसभा चुनाव में स्थानीयता व विकास को मुख्य मुद्दा बताया तथा झूठे वायदों एवं जुमलों वाली भाजपा सरकार को उखाड फैंकने का नारा दिया। मीणा ने भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया को आडे हाथों लिया। मीणा ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में विकास के नाम पर संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ धोखा हुआ है, आमजन के काम नहीं हुए जिससे जनता परेशान हुई।इस अवसर पर कांगे्रस कार्यकर्ताओं से गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में बैठे प्रत्येक कांगे्रस कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को बूथ तक ले जाकर कांगे्रस के पक्ष में मतदान करवाने का आह्वान किया। मालपुरा सीमा में प्रवेश के साथ ही चौंसला में उमडे कार्यकर्ताओं ने मीणा का जोरदार स्वागत किया तथा फूलमालाओं से लाद दिया। मीणा ने सभी कांगे्रस कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कांगे्रस को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। मीणा ने सघन प्रचार-प्रसार अभियान के तहत चौंसला, डिग्गी नुक्कड चौराहा, डिग्गी, अविकानगर, मालपुरा, अम्बापुरा, टोरडी, मोर, कूकड, रतवाई चौराहा व टोडारायसिंह सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर कांगे्रसजन को सम्बोधित किया।