भगवान आदिनाथ की जन्मजयंती में उमडा आस्था का सैलाब

0
118

भगवान आदिनाथ के जन्म जयंती महोत्सव और महामस्तकाभिषेक के दिन आचार्य 108 इन्द्रनंदी जी और मुनि श्री 108 विश्रान्तसागर जी महाराज के सानिध्य में शनिवार को आदिनाथ मंदिर से एक बहुत विशाल शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों में से होती हुई निकाली गई। इस शोभायात्रा में हाथी पर विराजमान आदि कुमार बने जानम जैन कासलीवाल, बग्गी में विराजमान नाभी राय मरुदेवी बने महावीर प्रसाद जी सुराशाही मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। शनिवार सुबह भगवान आदिनाथ के प्रथम कलश को धारण करने का सौभाग्य श्रीमान प्रवीण जैन नेमीचंद जी टोरडी वालों को प्राप्त हुआ, द्वितीय कलश भागचंद पारस चांदसेन वालों को, तृतीय कलश अरुण कुमार अनिल कुमार सोनी को और शांति धारा का सौभाग्य धर्मचंद मनोज कुमार जितेंद्र कुमार मेंदवास्या को तथा महा आरती का सौभाग्य अरुण कुमार अनिल कुमार अजय कुमार ने प्राप्त किया। इस महा महोत्सव के दौरान मालपुरा मे प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार ओम प्रकाश जैन ने भी सुबह भगवान का कलशाभिषेक कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर जैन समाज के रवि एडवोकेट, डॉ राकेश जैन, कृष्ण कांत एडवोकेट, प्रकाश चंद पाटनी, विनय एडवोकेट, चंद्रप्रकाश धाबडधींगा, प्रसन्न कुमार पचेवर अध्यक्ष शान्तिनाथ मंडल, मनीष टोरडी, जिनेंद्र मेंदवास्या, सुशील चांदसेन, उत्तम टोरडी, पवन सूराशाही, दीपू सुराशाही, राम गोपाल ठेग्या अध्यक्ष अग्रवाल समाज, राजकुमार जैन एडवोकेट अध्यक्ष सरावगी समाज ओर सभी समाज बंधुओं ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here