लोकसभा चुनावों को लेकर आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर

0
34

आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। जिसमें 311 मतदान अधिकारियों को 11 दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में लोकसभा चुनाव-2019 ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम अजय कुमार आर्य ने कहा कि बीएलओं अपने क्षेत्र में मतदाताओं से जुडे होते है। मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट के बारे में बताए। इससे जुडी भ्रांतियों को दूर करे। जिसके लिए स्वयं का ईवीएम व वीवीपैट के प्रयोग के बारे में दक्ष होना आवश्यक है जिसके लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में शामिल बीएलओं आमजन को इसकी जानकारी दे कि ईवीएम व वीवीपैट सुरक्षित मशीन है। मतदाता द्वारा बैलेट यूनिट से मतदान का बटन दबाने के बाद वीवीपैट में 7 सैकंड तक मतदाता द्वारा मतदान गए प्रत्याशी का नाम व उसका चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होता है जिसको देखकर मतदाता को यह संतुष्टि हो जाती है कि उसने जिस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है उसका वोट उसी को गया है। शिविर में एसडीएम आर्य, चुनाव कार्यालय प्रभारी विष्णु बारेहठ, रमेश चंद जैन, ताराकांत पाठक, गिरधर सिंह, भागचंद जांगिड, किशन लाल गुर्जर, पवन कुमार जैन, सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here