अखिल भारतीय वीर गुर्जर समाज सुधार समिति के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण कटारिया की अध्यक्षता में सोडा गांव के देवनारायण की बनी में गुर्जरर समाज सुधार समिति की महापंचायत संपन्न हुई। महापंचायत में समाज सुधार के कई मुद्दों पर चर्चा की गई तथा कई नए प्रस्ताव लिए गए। समिति के ब्लॉक अध्यक्ष आशाराम डोई ने बताया कि महापंचायत में रामफूल गुर्जर, छोगा लाल गुर्जर, , गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष बी एल गुर्जर, पचेवर सरपंच घनश्याम गुर्जर, टोडा ब्लॉक अध्यक्ष रंगलाल गुर्जर, पोखर लाल गुर्जर, जगदीश चांदना, हरिराम गुर्जर नगर, कुराड़ सरपंच हनुमान गुर्जर, रतन लाल गुर्जर, उद्दा लाल लावा, भंवर डोई लावा, उद्दा लाल बस्सी आदि उपस्थित थे।