जाट सामूहिक विवाह स मेलन समिति की बैठक अघ्यक्ष रामगोपाल बाज्या की अध्यक्षता में आज जाट धर्मशाला डिग्गी में सपन्न हूई। प्रवक्ता सूरज गियाड.ने बताया कि 13 मई को होने वाले समाज का सामूहिक विवाह स मेलन में जोड़ों का पंजीयन बैठक के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में रमेश जी पूर्व तहसीलदार हनुमान पराणा युवा जाट महासभा अध्यक्ष, सत्यप्रकाश देवंदा, कैलाश सिआर गोपाल बमोर, हरिराम कुण्डेर, ओमप्रकाश खेडूल्या,रूपनारायण थली, शिवराज चौधरी मौजूद रहे।