पूर्व कृषिमंत्री सैनी ने कल्याण धणी मंदिर में चढाया पदयात्रा का ध्वज

0
75

पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी रविवार को कल्याण धणी की नगरी डिग्गी पहुंचे जहां सैनी सहित आंवा ग्राम से आए भक्तों ने कल्याण धणी की जय जयकार करते हुए श्रीजी महाराज के दर्शन किए। पूर्व मंत्री सैनी ने उपखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी श्री कल्याण जी के मंदिर में आंवा ग्राम से आई 23वीं पद यात्रा का ध्वज श्री कल्याण जी महाराज के शिखर पर चढाय़ा ओर देश व प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की। इस दौरान आवा सरपंच राधेश्याम चंदेल, मोती लाल माली, रामलाल माहुर, युगल सोमाणी, प्रकाश माली, मोहन लाल माली, जगदीश कारपेन्टर, प्रमोद सोनी सहित सैंकड़ों पदयात्री मौजूद रहे। वहीं पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी सभी पदयात्रियो के साथ माली धर्मशाला डिग्गी मे पंगत प्रसादी मे सम्मिलित होकर प्रसादी पाई। वही जानकारी में आने पर पूर्व मंत्री सैनी डिग्गी निवासी किशन सैनी के पिताजी की शोक सभा मे पहुंचे व दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिवार जनो को ढाढ़स बंधाया। इस दौरान मिशन मोदी अगेन पी एम के जिला अध्यक्ष मनोज टाक भी मौजूद रहे। धर्मशाला में सैनी से मिलने पहुंचे लोगों ने मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशियों को जीताने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here