देशवाली समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह हुआ आयोजित

0
116

राजस्थान देशवाली महासभा के तत्वाधान में रविवार को मालपुरा में विजयवर्गीय सेवा सदन में देशवाली समाज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें देशवाली समाज के प्रदेश स्तर के 15 समाजसेवियों को सामाजिक स्तर पर अच्छा काम करने पर अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह में प्रदेश अध्यक्ष हनीफ खान, प्रदेश संयोजक मोइनुद्दीन तंवर ,प्रदेश महासचिव शौकत अली भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद थे। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का  संकल्प लिया गया। समारोह में राजस्थान देशवाली महासभा से जुड़े पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रहित, समाज हित में काम करते हुए तालीम को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में लगभग 10 जिलों चित्तौडग़ढ़, कोटा, बारां, अटरू, नागौर, मेड़ता, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, जहाजपुर, शाहपुरा, भीलवाड़ा और मालपुरा के देशवाली समाज के समाज बंधुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हनीफ खान, प्रदेश संयोजक मोइनुद्दीन तंवर, प्रदेश महासचिव शौकत अली, भाटी प्रदेश सचिव अंसार अहमद, प्रदेश कोषाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here