मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत समिति, सांख्यिकी, सामाजिक सुरक्षा विभाग, जलग्रहण विभाग के कार्मिक शामिल रहे। बैठक में पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, सीबीईओं रमाशंकर स्वामी, रंगलाल उदय, अधिशाषी अभियंता जलग्रहण, पीईओं सत्यनारायण सोनी व निर्वाचन विभाग के ताराकांत पाठक ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर आवश्यक जानकारियां दी।