सिकोईडिकोन संस्था की ओर से गुरूवार को मोरला में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों से निवेश का सामाजिक प्रतिफल विषय पर सामूहिक चर्चा की गई। बैठक में चर्चाओं में निकल कर कर आया कि सामूहिक रूप से लिए गए निर्णय व लाभदायक विषय पर किए गए निवेश का प्रतिफल अवश्यक मिलता है। इस दौरान सामने आया कि संस्था की ओर से बनाए गए एनीकट से जहां जल स्तर उंचा होने में मदद मिली वहीं आजीविका में भी वृद्धि हुई है।