सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में गुरुवार को अंधता विभाग के अतिरिक्त निदेशक इकबाल भारती ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ0 अमित सक्सेना से विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों व अंधता निवारण के क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट मांगी। प्रभारी द्वारा सभी रिपोर्ट पेश करने पर कार्य को संतोषजनक बताते हुए कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश देते हुए बताया कि अंधता निवारण करने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए। चिकित्सकों को रोगियों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए हमेशा सहयोग की भावना रखनी चाहिए। इस दौरान मौजूद लोगों ने मालपुरा अस्पताल में लंबे समय से नेत्र चिकित्सक का पद रिक्त होने की समस्या से भी अवगत कराया। जिस पर निदेशक भारती ने विभागीय अधिकारियों तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान निदेशक भारती के साथ डॉ0अर्जुनदास,डॉ0 नरेंद्र कुमार,डॉ0 नासिर सहित चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।