केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग की ओर से बुधवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत दसवीं पास छात्रों के लिए वस्त्र भौतिक एवं वस्त्र रसायन प्रयोगशाला की मूल प्रक्रिया विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक डॉ0 अरुण कुमार तोमर ने नवयुवकों को प्रोत्साहित करते हुए सफल प्रतियोगी व उद्यमी बनने के सुझाव दिए। अनुसूचित जाति उपयोजना के नोडल अधिकारी डॉ0 डी. बी शाक्यवार ने ऊनी उत्पाद आधारित व्यवसाय अपनाने एवं जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सफलता अर्जित करने की सलाह दी।प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0 विनोद कदम ने कार्यक्रम संचालन किया