राष्ट्रीय पोषण दिवस के अन्तर्गत क्षेत्र में महिलाओं, किशोरियों एवं 0 से 6 वर्ष के बालक-बालिकाओं को पोषण के प्रति जागरूक किए जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण पखवाडे का शुभारम्भ किया गया। सुपोषित जननी विकसित धरणी व पोषण पखवाडा के अंतर्गत आज बुधवार को पोषण पी एम एम वी वाई साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा, शिक्षा एवं महिला बाल विकास के द्वारा राष्ट्रीय पोषण दिवस के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष व महिलाओं में कुपोषण स्तर को कम करना, छोटा व ठिगनापन दूर करना, एनीमिया को कम करना व जन्म के समय बच्चों के कम वजन के स्तर को कम करना आदि उद्देश्यों के अंतर्गत सुपोषण पखवाडा मनाया जा रहा है।