हिंडोला गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग चार ट्रॉली चारा जलकर राख

0
114

लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के हिंडोला गांव में अज्ञात कारणों से अचानक एक बाडे में आग लगने से हडकम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मालपुरा से दमकल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। मालपुरा नगरपालिका की दमकल के साथ मौके पर पहुंचे आरिफ व सोहेब ने बताया कि हिंडोला गांव निवासी रतन पुत्र सूरजकरण जाट के बाडे में आग लगी थी। जिसे दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।जिसमें करीब 4 ट्रॉली कडबी हुई जलकर राख हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here