लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के हिंडोला गांव में अज्ञात कारणों से अचानक एक बाडे में आग लगने से हडकम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मालपुरा से दमकल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। मालपुरा नगरपालिका की दमकल के साथ मौके पर पहुंचे आरिफ व सोहेब ने बताया कि हिंडोला गांव निवासी रतन पुत्र सूरजकरण जाट के बाडे में आग लगी थी। जिसे दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।जिसमें करीब 4 ट्रॉली कडबी हुई जलकर राख हुई है।