भारत सरकार की ओर से हाल ही में की गई नोटेरी पब्लिक की नियुक्तियों में मालपुरा अभिभाषक संघ के पांच अधिवक्ताओं को नोटेरी पब्लिक बनाया गया है। विधि एवं न्याय विभाग की ओर से जारी की गई सूची में मालपुरा अभिभाषक संघ के कृष्णगोपाल चौधरी, नारायण लाल गुर्जर, जगदीश प्रसाद टांक, विपिन शर्मा एवं अनीस कुमार जैन का चयन किया गया है। पांचो अधिवक्ताओं के नोटेरी पब्लिक के रूप में चयन किए जाने पर मालपुरा अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह आखतडी सहित सभी अभिभाषकों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित अभिभाषकों को बधाईयां दी है।