किसानों की आय को दोगुना करने के साथ-साथ किसानों के सम्मान की रक्षा की सोच रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना का आगाज रविवार को टोंक जिले में अविकानगर संस्थान से किया गया। केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में रविवार को प्रात: 10 बजे फार्मर फस्र्ट योजना के तहत किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक पशुपालक एवं किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रबंधन समिति सदस्य जुगल शर्मा एवं शंकर लाल ठाडा ने शिरकत की। सांसद जौनापुरिया ने संस्थान द्वारा किए जा रहे शोध कार्यो एवं नवीन तकनीकियों से किसानों का आर्थिक स्तर बढाए जाने के प्रयासों की जमकर सराहना की। अध्यक्षीय उदबोधन में क्षेत्रीय विधायक ने केन्द्र व पूवर्वर्ती भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अविकानगर संस्थान किसान एवं मवेशीपालको के हित में काम करने वाला ऐसा संस्थान बन गया है जिसकी जरूरत व मांग अब अन्य जिले भी करने लगे है। उन्होंने संस्थान के निदेशक सहित सभी वैज्ञानिक व अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे हमेशा इसमें जुटे रहे कि हमारे क्षेत्र में किसान हर हाल में समृद्ध हो सके।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 10 चयनित भेड पालकों को नि:शुल्क मेढों का वितरण किया गया। साथ ही भेडों के लिए स्वास्थ्य ईंटो का वितरण भी किया गया। तोमर ने बताया कि संगोष्ठी में शामिल किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का सीधा प्रसारण दिखाया गया।