गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

0
208

गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद ब्लॉक मालपुरा द्वारा रविवार को अजमेर रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में द्वितीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज की 125 प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष बी.एल.गुर्जर ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधिपति वी. एस. सिराधना रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आर के गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद ने की। विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर पी एस वर्मा, पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, रामफूल गुर्जर, पीआरओ संरक्षक एवं संस्थापक गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद, रामफूल गुर्जर, सहायक रजिस्ट्रार राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर, कुलदीप सिंह महुआ, रामगोपाल गुर्जर, डॉ. बीएल गुर्जर, जगदीश गुर्जर ने शिरकत की। न्यायमूर्ति वी एस सिराधना ने मालपुरा गुर्जर छात्रावास में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उसके विचारों से पहचाना जाता है चाहे उसका कार्यक्षेत्र कोई सा भी हो उसमें मंजिल तलाशना महत्वपूर्ण होता है। यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति सरकारी नौकरी ही करे। सिराधना ने शिक्षा के क्षेत्र को सोचनीय बताते हुए सूचना एवं प्रोद्योगिकी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया। गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 125 प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here