पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
29

मालपुरा अग्रसेन सेवा सदन में शनिवार को स्वच्छताग्राहियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। पिछले पांच दिवस से आयोजित इस आवासीय शिविर में मालपुरा ब्लॉक के करीब 90 स्वच्छताग्राहियो को समग्र स्वच्छता, ठोस, तरल कचरा प्रबन्धन, खुले मे शौच से मुक्ति और माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन का प्रशिक्षण, दक्ष प्रशिक्षक नर्बदा भारती, राजकुमारी, हर्षवर्धन गालव, गौरव, लक्ष्मी नारायण टीम एस आई आर लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारियों को साझा करने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया। समापन के अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here