रीण्डलिया गांव में चल रहे श्रीमद् कथा भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में संगीतमय कथा को सुनने के लिए बडी संख्या में ग्रामीण उमड रहे है। कथावाचक परम पूज्या साध्वी सुभद्रा जी द्वारा सुनाई जा रही सरस कथा के दौरान शनिवार को नारद चरित्र तथा भगवान नारायण के चौबीस अवतारों की कथा का कथावाचन बडे ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। साध्वी द्वारा संगीतमय कथा को श्रवण करने के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु उमड रहे है। जिससे सम्पूर्ण गांव में आध्यात्मिकता का वातावरण आच्छादित हो रहा है।