10 वर्षीय बालक ने साहस दिखाकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से खुद को बचाया

0
49

घटना के अनुसार लावा निवासी कक्षा छह में पढने वाला बालक अर्जुन उफ कालू पुत्र किशन लाल तेली मंगलवार को सुबह अन्य दिनों की तरह शौच करने के लिए घर से दूर तालाब के पास स्थित शिव मंदिर की ओर जा रहा था कि अचानक बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास आक रुके। मुंह पर कपडा बांधे बदमाशो ने कालू को पकड कर दबोच लिया तथा उसके हाथ पर इंजेक्सन की सुई घुसाने लगे। लेकिन कालू पूरा जोर लगा कर पकड से छूटने का प्रयास करता रहा हाथ हिलने से सुई अंदर नहीं जा सकी जिससे उसके हाथ पर जगह-जगह सुई के निशान हो गए। सुई की चुभन के दर्द से कालू चिल्लता रहा तथा अपने पैरो से उनके निचले हिस्से पर प्रहार करता रहा। निचले हिस्से पर प्रहार से बदमाशो की कालू पर पकड ढीली होने पर कालू बदमाशो की पकड से छू गया तथा उसने हाथो में मिट्टी भर बदमाशो की आंखों में फैंकने लगा तथा मौका देख कर शोर मचाता हुआ अपने की घर की तरफ भागा। शोर शराबा सुन कर एकत्र हुए लोगों ने रास्ते में बाइक पर जा रहे दो जनों को पकड कर धुनाई की तथा डिग्गी पुलिस के हवाले कर दिया। डिग्गी पुलिस ने दोनों को पकड कर पूंछताछ शुरू की है। घाटना से घबराए बालक कालू को परिजनों ने लावा के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे रेफरल अस्पताल मालपुरा में रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर डिग्गी पुलिस थाने के हेडकांस्टेबल ने मालपुरा अस्पताल पहूंच कर कालू से घटना के बारे में जानकारी ली तथा बयान दर्ज किए है। उधर बालक अर्जुन उर्फ कालू के साथ हुई घटना के बाद लावा गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक बालिका का भी अपहरण करने का प्रयास किया गया लेकिन गांव वासियों व मोहल्ले के लोगों की सतर्कता के कारण अपहरण वाले फरार हो गए थे।

डिग्गी थानाधिकारी दातार सिंह ने कहा है कि पुलिस ने दो जनों को संदेह में पकडा है। पकडे गए मुकेश व रामस्वरूप नामक युवकों से पुलिस द्वारा गहन पूंछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पीडित बालक के परिजनो की ओर से प्राथमिकी पेश करने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हांलाकि संदेह में पकडे गए दोनों युवक इस घटना से संबंध होने से इंकार कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here