माघी पूर्णिमा पर श्रीजी के दर्शनों के लिए उमडा भक्तों का सैलाब

0
131

मंगलवार को अल सवेरे से ही मंगला आरती के दर्शनों के लिए कतारे लगने का क्रम शुरू हो गया जो शयन आरती तक लगातार जारी रहा। माघी पूर्णिमा पर सम्पूर्ण प्रदेश से उमडे भक्तों एवं दर्शनार्थियों के कारण डिग्गी में दिनभर मेले सा नजारा रहा। टोंक जिले सहित अन्य जिलों से श्री जी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे भक्तगणों ने कल्याणधणी के जयकारों से डिग्गी को गुंजायमान कर दिया। पूर्णिमा के अवसर पर श्रीजी महाराज की आकर्षक झांकी सजाई गई व पूर्ण श्रृंगार किया गया। भक्तगण श्री जी महाराज के अलौकिक दर्शन पाकर भगवान की जय-जयकार करते रहे। इस अवसर पर डिग्गी थाना पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए तथा धौली गेट से ही वाहनों के प्रवेश बंद किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here