मालपुरा-टाडारायसिंह मार्ग पर कल्याणपुरा मोड के पास सडक पर गड्डे को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर सवारियों से भरी जीप पुलिए से नीचे जा गिरी। इस हादसे में जीप में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार नानेर गांव से मालपुरा एक सगाई समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान मालपुरा-टोडारायसिंह मार्ग पर कल्याणपुरा मोड के पास उक्त हादसा घटित हुआ। कल्याणपुरा मोड के पास हुए इस हादसे को देखकर सडक से गुजर रहे वाहनचालकों एवं आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल क्षतिग्रस्त जीप से घायलों को बाहर निकाला गया तथा लोगों ने मौके से 108 एम्बुलेंस एवं थाना पुलिस को सूचित किया। लेकिन लोगों ने मदद में तत्परता दिखाते हुए कइ घायलों को निजी साधनों से अस्पताल पहुंचाया। 108 एम्बुलेंस की सहायता से शेष घायलों को मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में सुनीता पत्नि राजकुमार, कमला पत्नि रामलाल, प्रभुलाल पुत्र रामगोपाल, विमला पत्नि राकेश, शांति पत्नि प्रभुलाल, राजू पुत्र प्रभुलाल निवासी नानेर, छोटूलाल पुत्र लालाराम, लक्की पुत्र अशोक निवासी अम्बापुरा, रामवतार पुत्र रामदेव निवासी हनुतिया-पीपलू घायल हो गए। मालपुरा अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। जहां छोटू, शांति एवं शिमला की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया।