वैश्विक महामारी कोराना से बचाव की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है तथा कोरोना वारियर्स के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को क्रमश: पहला व दूसरा टीका लगाने का कार्य लगातार जारी है। चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग सत्रों में लगातार वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग से डॉ. नासिर ने बताया कि शुक्रवार को 10 टीकाकरण सत्र स्थलों पर मालपुरा ब्लॉक में 759 लाभार्थियों को कोविशील्ड़ वैक्सीन लगाई गई। डॉ. नासिर ने बताया कि सीएचसी मालपुरा पर 34, सीएचसी डिग्गी 28, पीएचसी चांदसेन पर 20, डूंगरी कलां में 50, कचौलिया में 110, चैनपुरा में 83, रीण्डलिया में 130, झाडली में 130, लावा में 74, पचेवर में 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई।