डिग्गी एसआईटी ने बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी का अवैध परिवहन करते छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त करने की कार्रवाई की है, साथ ही इन वाहनों के छह वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसआईअी टीम की ओर से नियमित रूप से की जा रही कार्रवाई से बजरी माफियाओं में भारी हडकम्प मचा हुआ है। डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में लगातार नियमित गश्त कर बजरी के अवैध परिवहन से जुडे वाहनों की धरपकड का अभियान सघन स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें नियमित रूप से अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को थाना क्षेत्र में उप तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में छह ट्रैक्टर ट्रालियों को बजरी का अवैध परिवहन करते जब्त किया गया है। साथ ही इन वाहनों के छह चालकों अजय नायक निवासी लदाना फागी, रामजीलाल गुर्जर झाडला फागी, शंकर गुर्जर लदाना फागी, मुकेश गुर्जर लदाना फागी, अखेराम गुर्जर लदाना फागी, नरसी गुर्जर खलीलपुर थाना पीपलू एलएन टी रोड पर की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया है।