डिग्गी में 53वें लक्खी मेले का आगाज, विधायक ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

0
80

तीर्थ नगरी डिग्गी में गुरूवार को 53वें लक्खी मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक द्वारा कण्ट्रोल रूम में फीता काटकर किया गया। क्षेत्रीय विधायक, एडवेकेट रवि कुमार जैन, सरपंच प्रेम कुमार डांगी ने कल्याण जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा मेले के विधिवत शुभारम्भ की घोषणा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जन-जन की आस्था के केन्द्र कल्याण जी महाराज के दर्शनों को डिग्गी पहुंचने वाले सभी पदयात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं में विस्तार सभी अधिकारियोंं की प्राथमिकता रहेगी। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया ने कहा कि मेले के दौरान पदयात्रियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है, सादा वर्दी व जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। उन्होंने नागरिकों से किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना की सूचना तत्काल कण्ट्रोल रूम में देने का सुझाव दिया जिससे समय रहे कार्रवाई की जा सके। डिग्गी सरपंच प्रेमकुमार डांगी ने सभी क्षेत्रवासियों एवं डिग्गी आने वाले पदयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि ग्राम पंचायत की ओर से प्रशासन के साथ बेहत्तर तालमेल के साथ कार्य किया जाएगा तथा मेले के दौरान साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं पर खासा जोर रहेगा। इस अवसर पर मेला प्रभारी एसडीएम अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गावेर्धन लाल सुंकरिया, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम बेनीवाल, मालपुरा थानाधिकारी नवनीत व्यास, डिग्गी थानाधिकारी नियाज मोहम्मद, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, पार्षद एडवोकेट रवि कुमार जैन, डिग्गी सरपंच प्रेमचंद डांगी, धौली सरपंच, मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी एवं सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव सांवरलाल जाट सहित प्रबुद्धजन मौजद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here