जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं से विद्युत बिलों की बकाया राशि की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे 1000 रुपए से अधिक बकाया राशी वाले उपभोक्ताओं से वसूली की जा रही है। उक्त अभियान में 27 नवंबर तक लगभग 13.50 लाख रुपए की राशि उपभोक्ताओं से वसूली गई तथा कुल 46 कनेक्शन राशि जमा नहीं होने पर विच्छेद किए गए है। अभियान में स्थायी रूप से विच्छेद उपभोक्ताओं की जांच का कार्य भी किया जा रहा है जिसमे अनाधिकृत रूप से विद्युत उपयोग पाये जाने पर निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। सभी उपभोक्ता जिनके द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं करवाए गए है वे अपने विद्युत बिल की राशि जमा करवाकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही से बच सकते है।