उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को युवा क्षत्रिय संघ व कुरथल ग्रामवासियों द्वारा अपने पूर्वजों का बोर्ड लगाकर धर्म रक्षक कच्छावा राजा मान सिंह आमेर की 407 वी पुण्यतिथि मनाई गई।
राजेन्द सिंह ने बताया कि आमेर के इतिहास प्रसिद्ध राजा मानसिंह सनातन धर्म के अनन्य उपासक थे, वे सनातन धर्म के सभी देवी और देवताओं के भक्त थे व स्वधर्म में प्रचलित सभी सम्प्रदायों का समान रूप से आदर करते थे।
राजा मान सिंह ने सनातन धर्म की रक्षा करते हुए द्वारकाधीश मंदिर बनाया और जगन्नाथ और सोमनाथ आदि मंदिरों को भी मुगलों से मुक्त कराया और पूजन अर्चन चालू करवाया साथ ही ऐसे हजारों मंदिर हैं जो मुगलों के आक्रमण से खंडित व क्षतिग्रस्त हो चुके थे उनका पुन: जीर्णोद्धार करवाया।