मालपुरा थाना पुलिस ने बजरी के अवैध खनन परिवहन पर बडी कार्रवाई करते हुए चार ट्रैैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। इस बडी कार्रवाई ने बजरी माफियाओं की कमर तोड कर रख दी है। मालपुरा पुलिस थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षकचक्रवर्ती सिंह राठौड के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु शनिवार को चार ट्रैक्टर ट्रोली बजरी से भर कर परिवहन करते पाये जाने पर चारों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने सहित एक ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी नाथावत ने बताया कि ट्रेक्टर चालक संजय पुत्र कन्हैया लाल जाट निवासी भांभोलाव थाना टोडारायसिह को गिरफ्तार किया गया है। उक्त चारो ट्रेक्टर ट्रोलीयां मय बजरी से भरी हुई को सुरक्षार्थ थाना परीसर में खड़ा किया गया है। भरी हुई अवैध बजरी की कार्यवाही हेतु खनिज विभाग / परिवहन विभाग को सूचना दी गई है।