पचेवर थाना क्षेत्र के सैलसागर गांव में सुबह के समय उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही 26 वर्षीय युवक के बबूल के पेड से फंदे पर लटक कर इहलीला समाप्त किए जाने की जानकारी सामने आई। युवक के फांसी के फंदे पर झूलने की खबर तेजी से गांव सहित आस-पास के क्षेत्र में फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड से उताकर अपने कब्जे में लिया तथा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भिजवाया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा परिजनों से जानकारी ली। थानाधिकारी तेजाराम ने बताया कि सैलसागर निवासी जीतराम पुत्र श्रीराम उम्र 26 वर्ष का शव गांव के पास खेत की मेड पर पेड से लटका हुआ मिला जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी भिजवाया। मृतक की शिनाख्त सैलसागर निवासी जीतराम पुत्र श्रीराम उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई। मृतक के परिजनों की ओर से दी गई प्राथमिकी में बताया गया कि रोजमर्रा की तरह जीतराम चाय पीकर सुबह घर से निकला था जहां नो बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो जानकारी मिली कि जीतराम खेत की मेड पर पेड से लटका हुआ है। युवक के फांसी के फंदे पर झूल जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंपा व मामले की जांच शुरू की।