जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जन समस्या और षिकायतों के त्वरित निस्तारण कर आमजन को समय पर राहत देने के लिए अधिकारियों को संवेदनषील और गम्भीर रहने के निर्देष दिए है। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द समाधान करें और प्रयास करें की हर प्रकरण में स्पष्ट कार्यवाही हो।
जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को जिला कलक्टेªट सभागार में जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देष दिए। उन्होंने सतर्कता समिति में 25 प्रकरणों का निस्तारण किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा ने सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के बारे में विस्तार से समीक्षात्मक टिप्पणियों के साथ अद्यतन कार्यवाही की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने सतर्कता समिति में पंजीबद्ध एक-एक प्रकरण के बारे में दस्तावेज देखे और संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और समाधान के लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। जिला कलेक्टर ने प्रकरणों से संबंधित परिवादियों को भी सुना और यथोचित समाधान का आष्वासन दिया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 सौम्या झा, उपखण्ड अधिकारी नित्या के, कोषाधिकारी रामावतार शर्मा सहित प्रकरणों से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।