24 वर्षीय युवक केशव के लापता होने का रहस्य गहराया

0
104

शहर के पुरानी तहसील निवासी एक युवक के अपने घर से मोटरसाईकिल लेकर निकलने के बाद से लापता होने के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है तथा अब युवक के लापता होने के मामले में रहस्य गहराता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील निवासी केशव पुत्र विनोद कुमार बील उम्र 24 वर्ष 12 जून को सवेरे 7 बजे अपने घर से किसी दोस्त से मिल कर आने के लिए कह कर निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर घर वालों ने केशव की तलाश की जिसमें उसका मोबाईल घर पर ही मिला। युवक केशव की तलाश में जुटे अन्य मौहल्लेवासी व परिजनों को सूचना मिली कि उसकी मोटरसाईकिल घाटी बालाजी मंदिर के बाहर खडी देखी गई है। घर वालों ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की जहां मोटरसाईकिल हैंडिल लॉक अवस्था में मिली जो केशव की थी। इसके बाद से युवक को घाटी बालाजी मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में तलाश किया गया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। इधर परिजनों की सूचना के बाद थाना पुलिस भी हरकत में आई तथा युवक की गुमशुदगी दर्ज करते हुए आस-पास के समस्त थाना क्षेत्रों में युवक की फोटो भेजकर तलाश करवाई जा रही है। साथ ही सौश्यल साइटस व अन्य तरीको से युवक को तलाश किया जा रहा है। घाटी बालाजी के पास मोटरसाईकिल खडी मिलने से युवक के पहाडी इलाके में किसी दुर्घटना का शिकार होने की आशंका भी जताई जा रही है जिसके चलते पुलिस व परिजनों ने शुक्रवार को ड्रोन कैमेरे की मदद से पहाडी व जंगल के क्षेत्र में युवक की तलाश शुरू की लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई वांछनीय सफलता हाथ नहीं लग पाई है। युवक केशव का इस तरह से अचानक लापता होना अभी तक रहस्य बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here