लॉक डाउन के चलते फंसे 23 प्रवासी मजदूरों को किया रवाना

0
25

कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन के चलते मालपुरा उपखंड में फंसे प्रवासी मजदूरों के जत्थे को मालपुरा उपखण्ड प्रशासन ने जयपुर के लिए रवाना किया। उपखंड अधिकारी डॉ राकेश मीणा के निर्देशन में 23 मजदूरों को बसों से रवाना किया गया, मालपुरा उपखंड के आवडा ग्राम पंचायत के तुंदेडा गांव में लॉकडाउन से पहले हाईटेंशन लाइन का कार्य करने आए झारखंड राज्य के 23 प्रवासी मजदूर लॉक डाउन के चलते यहां फंसे हुए थे। प्रशासन की ओर से जैसे ही उनको खुद के घरों के लिए बसों में बिठाकर रवाना किया तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। तहसीलदार अनिल चौधरी ने बताया कि सभी 23 मजदूरों की चिकित्सा टीमों ने जांच कर थर्मल स्क्रीनिंग की। उनके लिए रास्ते में भोजन, पानी की भी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई। इसके बाद मजदूरों को रोडवेज बसों से उनके घरों के लिए रवाना किया। तहसीलदार चौधरी ने बताया कि सभी मजदूरों को बस द्वारा जयपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा जहां रेल के माध्यम से सभी प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य झारखंड भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here