जानकीनवमी पर जाट समाज का 20 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज

0
14
20th mass marriage conference of Jat society on Jankin Navami today
20th mass marriage conference of Jat society on Jankin Navami today

जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वाधान में 29 मई जानकी नवमी शनिवार को डिग्गी आयोजित होने वाले जाट समाज के 20 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत श्रीमती हंसा देवी व अध्यक्ष एडवोकेट शिवराज टांडी एवं श्रीमती रामेश्वरी देवी व प्रवक्ता मुकेश खादवाल द्वारा गणेश पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ की गई। इस मौके पर संयोजक रामलाल बगडिया, पूर्व अध्यक्ष जगदीश टांडी, पूर्व अध्यक्ष छीतर ताखर, उम्मेद दगोलिया, कोषाध्यक्ष रामकरण बुगालिया, सह संयोजक रामधन जावल्या, हीरालाल बुगालिया, पूर्व उपाध्यक्ष लालचंद मावल्या, पूर्व पार्षद सूरज चौधरी प्रधान चोपड़ा, रामनारायण सरुडिया, रामधन फौजी, चरण सिंह देवली, हेमराज बेनीवाल, जीतराम दांदा, मनीष ताखर आचार्य भंवर लाल, राजाराम शर्मा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसी के साथ विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए वर पक्ष की आवास व्यवस्था हेतु डिग्गी बस स्टैंड के सामने मीणा धर्मशाला को अवधपुरी बनाया गया है एवं वधू पक्ष के लिए जाट धर्मशाला को जनकपुरी का रूप दिया गया है। सम्मेलन में पधारने वाले समाज बंधुओं के भोजन व्यवस्था जाट धर्मशाला में रहेगी। जानकी नवमी शनिवार को सुबह 7 बजे बस स्टैंड डिग्गी से निकासी का कार्यक्रम रहेगा। 11 बजे तोरण एवं वरमाला का कार्यक्रम आयोजित होगा। 12 बजे जाट धर्मशाला प्रांगण में सभी वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार आयोजित होगा एवं दोपहर बाद 2 बजे आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि टोडा मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी  एवं राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील की अध्यक्षता में आशीर्वाद समारोह आयोजित होगा। आशीर्वाद समारोह में विवाह सम्मेलन में योगदान करने वाले सभी भामाशाह एवं दानदाताओं का विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी समिति के सह सयोजक रामधन जावल्या पीपलू ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here