2000 रूपये ईनामी हार्डकोर टॉपटेन वांछित अपराधी बद्री मोग्या व एक अन्य स्थायी वारंटी गिरफ्तार

0
60
2000 rupees prize hardcore topten wanted criminal Badri Mogya and another permanent warranty arrested
2000 rupees prize hardcore topten wanted criminal Badri Mogya and another permanent warranty arrested

मालपुरा थाना पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों व अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक ओर बडी कामयाबी हासिल करते हुए टोंक जिले के टॉप टेन में शुमार 2000/-रूपए के इनामी हार्डकोर अपराधी बदरी मोग्या को गिरफ्तार किया। ईनामी हार्डकोर बदमाश के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अर्दशतक के करीब मामले दर्ज है। थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के चलाए जा रहे अभियान के दौरान एएसपी राकेश कुमार बैरवा व वृत्ताधिकारी प्रदीप गोयल के निर्देशन में एक 2000 रूपये के ईनामी टॉपटेन में वांछित बद्री मोग्या पुत्र रतनया मोग्या निवासी जनकपुरा, टोरडी जो कि एक हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध पूर्व में 47 से अधिक लूट, डकैती, हत्या व पुलिस हिरासत से भागने के प्रकरण दर्ज है, नकबजनी के एक प्रकरण में वांछित होने से तलाश जारी थी। जिसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक टोंक द्वारा 2000 रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई थी। थानाधिकारी मालपुरा विश्रोई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जिसमें कांस्टेबल गंगदेव, रामराज, धारासिंह द्वारा अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त टीम द्वारा एक अन्य स्थायी वारंटी कमरुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन निवासी मालपुरा जो कि विगत 6 वर्ष से फरार था को भी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना पुलिस के कांस्टेबल गंगदेव ने पिछले दिनों 25 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करवाने में अपना योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here