जाट धर्मशाला डिग्गी में 1 जून 2022 को आयोजित होने वाले 19वें जिला जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को सम्मेलन अध्यक्ष जगदीश टांडी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर समाजबंधुओं से प्राप्त होने वाली सहयोग राशि संकलन के लिए रसीद बुक वितरित की गई और नवीन कार्यकारिणी को लेन-देन के अधिकार हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही सभी समाज बंधुओं से अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन किए जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाजबंधुओं के अमूल्य सुझाव मांगे गए। बैठक में महामंत्री रामकरण बुगालिया, उपाध्यक्ष मुकेश खादवाल, लालचंद महुलिया पूर्व अध्यक्ष सरवन लाल रामजस जवानिया संयोजक रामलाल बगडिया बद्री डिग्गी सत्यनारायण दहिया बजरंग लाल सरुडिया नानू लाल गिरदावर शिवजी राम ताकर छोटू डारडा हिंद, कैप्टन धन्नालाल गढ़वाल, एडवोकेट शिवराज टांडी, बजरंग लाल कुंडलवाल, श्री लाल सांडीवाल आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता शिव जी पटवारी ने दी।