डिग्गी विद्युत विभाग के सतर्कता दल ने सहायक अभियंता कुलदीप सिंह आर्य के नेतृत्व में आधा दर्जन गांवों में 16 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर 4 लाख 50 हजार का जुर्माना किया। वहीं मौके पर ही अवैध कनेक्शन काटे गए। सहायक अभियंता कुलदीप सिंह आर्य ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कुमार के द्वारा सतर्कता दल ने कलमंडा, चबराना, गुरु दयालपुरा, मालुनी, डूंगरी खुर्द में 16 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। जहां 4 लाख 50 हजार का जुर्माना भी किया गया। इस दौरान सतर्कता टीम ने अवैध कनेक्शन भी काटे। सहायक अभियंता कुलदीप सिंह आर्य ने बताया कि सात दिवस के भीतर जुर्माना राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी।