राजकीय उमा विद्यालय लांबाहरिसिंह में आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण का रविवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय कोच मोहम्मद इस्लाम नकवी ने बताया की प्रशिक्षण 21 मई 2023 को प्रारंभ हुआ और रविवार को समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विभागीय नियमानुसार छात्र एवं छात्रा खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रबंधक रामेश्वर लाल जाट ने बताया कि इस प्रशिक्षण में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा बालिका विद्यालय लांबाहरिसिंह, कांटोली, संग्रामपुरा, सवारिया, स्वामी विवेकानंद स्कूल मालपुरा के छात्र/छात्रा खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रशिक्षक मोहम्मद इस्लाम एवं अन्य प्रशिक्षको से बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस मौके पर प्रशिक्षक परशुराम जाट, महबूब अली, शंकर लाल जाट,मौजूद रहे।