विश्व साईकिल दिवस पर 11 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन हुआ

0
27
11 km cycle rally organized on World Cycle Day
11 km cycle rally organized on World Cycle Day

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक,पुलिस विभाग टोंक, अम्बेडकर विचार मंच, रियल साईकिल एसोसिएशन मालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साईकिल दिवस के उपलक्ष में मालपुरा शहर में साईकिल रैली निकाली गई।साईकिल रैली को उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली कोर्ट परिसर से शुरू होकर मालपुरा शहर का भ्रमण करते हुए 11 किलोमीटर की दूरी तय की। इस अवसर मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने पर्यावरण बचाने, शरीर को शारीरिक व  मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए हमें साईकिल चलानी चाहिए। मालपुरा एन वाई वी मनीष बैरवा ने  बताया कि साईकिल रैली में अम्बेडकर विचार मंच के लोकेश लोदी, एडवोकेट राजेन्द्र तिवाड़ी,गोरव जैन, सौभाग्य सिंह, सुनील परतानी, नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष गोविन्द फुलवारिया,निर्मल वर्मा, आर्यन, रोहित आदि ने साईकिल रैली में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here