101 units of blood collection in voluntary blood donation camp organized under the aegis of Red Donors Club
101 units of blood collection in voluntary blood donation camp organized under the aegis of Red Donors Club

युवाओं ने दिखाया उत्साह, शिविर शुभारम्भ से ही लगी रही कतारे

रेड डोनर्स क्लब टोंक के तत्वाधान में शनिवार को रेड डोनर्स क्लब मालपुरा के सहयोग से कोरोना से लड़ते हुए के स्वर्गवासी हुए लोगों की याद में न्यू सरकारी अस्पताल, 15 दुकानों के पास घाटी रोड़ मालपुरा में कोरोना गाइडलाइन की पालना में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में युवाओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया। शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ अरूण कुमार तोमर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा प्रभारी डॉ. जीतराम मीणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार जैन जिला आयोजना समिति सदस्य डॉ. अंकित जैन ने अतिथियों के रूप में शिरकत की तथा फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर के शुभारम्भ पर एकत्रित प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ. तोमर ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, एक स्वस्थ व्यक्ति हर छह माह में रक्तदान कर सकता है तथा रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी भी नहीं आती है।

इसे देखे :-पालिकाध्यक्ष सोनी ने स्वायत शासन विभाग निदेशक से शिष्टाचार भेंट की, सौंपे मांगपत्र

अस्पताल प्रभारी डॉ. जीतराम मीणा ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए रक्तदान शिविर में अधिकाधिक रक्तदान किए जाने का आह्वान किया। रेड डोनर्स क्लब की ओर से सभी रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार व कॉफी की व्यवस्था की गई। शिविर में मोहित कुमार सेठी, अध्यक्ष मनीष कुमार पारीक,  घासीलाल गुर्जर, राजकमल सैनी, विजय कुमार सैनी, वीरेन्द्र कुमार नामा, रेखा देवी मैमोरियल कॉलेज के नर्सिंग विद्यार्थियों सहित अन्य ने सहयोग प्रदान किया।

इसे देखे :- रोटे. जयनारायण जाट अध्यक्ष और सुनील जैन सचिव, संभालेंगे रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here